Byline: Renu Chouhan
Image credit: Unsplash कोकोनट रबड़ी, सिर्फ 3 चीजों से बनाएं और हर दिन खाएं
कोकोनट रबड़ी - AIDU से शेफ हमें बनाना सिखा रहे हैं आसान कोकोनट रबड़ी.
Image credit: Freepik Image credit: Unsplash क्या चाहिए- कोकोनट रबड़ी बनाने के लिए सिर्फ तीन चीज़ों की जरूरत पड़ेगी पहला फुल क्रीम दूध 150ml, दूसरा चीनी 15gm और तीसरा कोकोनट मिल्क पाउडर 15gm.
Image credit: Unsplash
इसके बाद- सबसे पहले एक भारी तले वाले पैन में फुल क्रीम दूध डालें और उसे उबालें.
Image credit: Unsplash
गाढ़ा करें- इस दूध को इतना उबाले कि एक तिहाई ही रह जाए.
Image credit: Unsplash
चीनी डालें- अब इसमें चीनी डालें और इसे घुलने तक दूध को चलाएं.
Image credit: Unsplash कोकोनट पाउडर डालें- अब इस दूध में कोकोनट मिल्क पाउडर डालें और इसे अच्छे से चलाएं ताकि कोई गुठली न रहे.
Image credit: Unsplash ठंडा करें- अब गैस बंद करें और रबड़ी को फ्रिज में ठंडा करें.
Image credit: Unsplash सर्व करें- अब फ्रिज से ठंडी-ठंडी रबड़ी निकाल कर खाएं और एन्जॉय करें.
और देखें
राजस्थान स्पेशल: प्याज की कचौड़ी बनाने की सबसे आसान रेसिपी
क्लिक करें