@Instagram/saanandverma 

चाय में पहले अदरक डालें या दूध

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

सुबह उठते ही लोगों की नजरें चाय का कप तलाश करती हैं. एक कप अदरक की चाय दिन बना देती है.

Image Credit: Unsplash

अदरक की चाय तो हर किसी को पसंद होती है. लेकिन ज्‍यादातर लोगों को पता नहीं होता कि चाय बनाते समय पहले अदरक डालना चाहिए या दूध.

Image Credit: Unsplash

चाय बनाने के लिए सबसे पहले पतीले में पानी डालेंं.जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें अदरक को कूटकर डाल दें.

Image Credit: Unsplash

Heading 2

अदरक वाले पानी को खूब उबलने दें. जब अदरक रंग छोड़ने लगे और खुशबू आने लगे तो उसमें चायपत्ती डाल दें. जिससे पानी में दोनों चीजों की खुशबू घुल जाए.

Image Credit: Pexels

इसे उबलने दें और करीब 2 से 3 मिनट बाद इसमें दूध डाल दें. दूध डालने के साथ ही इसमें चीनी डाल दें. 

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

इसे खौलने दें. अब आंच धीमी कर दें और 5 मिनट तक पकने दें. अब गैस बंद कर दें और चाय को छान लें. गर्मागर्म अदरक की चाय तैयार है.

Image Credit: Pexels

चाय में अदरक पहले इसलिए डाली जाती है क्‍योंकि पानी में इसके गुण पूरी तरह से उतर जाते हैं. अच्‍छी खुशबू आती है और इससे चाय का स्वाद भी बढ़ जाता है.

अगर चाय में पहले दूध डाल दें और फिर अदरक डालते हैं तो दूध फटने का डर रहता है. कई बार चाय का स्वाद भी खराब हो जाता है. 

Image Credit: Pexels

Heading 2

अगर मसाला चाय बनानी है तो हरी इलायची, दालचीनी, लॉन्ग जैसी चीजें अदरक के साथ शुरू में ही पानी में डालकर उबालनी चाहिए. 

Image Credit: Pexels

और देखें

नाश्‍ते में दलिया खाने के फायदे

click here