Byline: Renu Chouhan

ये है 'मसालों की रानी' जानिए इसकी कहानी

मसालों की रानी और किसी को नहीं बल्कि इलायची को कहा जाता है.

Image credit: Unsplash
Image credit: Unsplash

इस इलायची को 'हरी इलायची' या 'असली इलायची' भी कहते हैं.

Image credit: Lexica

इलायची अदरक के परिवार से आती है और दक्षिण भारत में ज्यादातर उगाई जाती है.

Image credit: Unsplash

ये काली यानी बड़ी इलायची और छोटी, दोनों प्रकार की होती हैं. लेकिन दोनों के पौधे अलग होते हैं.

Image credit: Lexica

इलायची का पौधा ज्यादा से ज्यादा 5 फीट तक होता है. ये 35 डिग्री से कम तापमान में उगती है.

Image credit: Lexica

बालंगी, देवदार और इलांगी जैसे छाया देने वाले पेड़ों के नीचे ही इलायची उगाई जाती है.

Image credit: Unsplash

इलायची 2 से 3 साल में एक बार पौधे पर उगती है.

Image credit: Lexica

इसे हाथों से तोड़ा जाता है, इसीलिए इसकी कीमत ज्यादा होती है.

Image credit: Unsplash

बता दें, इलायची की कीमत आज से समय में 3500 से 4000 रुपये प्रति किलो है.

और देखें

ये है 'मसालों का राजा', जो हर किसी को नहीं भाता

क्लिक करें