@Instagram/saanandverma
घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड रसमलाई, नोट कर लें रेसिपी
Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: madhuridixitnene
कुछ मिठाईयां ऐसी होती हैं जिनका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. इन्हीं में से एक है रसमलाई.
Image Credit: Pexels
आज हम ब्रेड रसमलाई की रेसिपी बताने जा रहे हैं. इसे बनाने के लिए दूध, ब्रेड, डाई फ्रूट, शक्कर, कॉर्न स्टार्च, इलायची पाउडर और केसर चाहिए.
Image Credit: Pexels
ब्रेड रसमलाई बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दूध लें और उसमें केसर को भिगोकर रख दें.
Image Credit: Pexels
अब ब्रेड को लें और गिलास की मदद से उसे गोल आकार में काट लें.
Image Credit: Pexels
इसके बाद एक बर्तन में दूध गरम करें और उसमें शक्कर, कॉर्न स्टार्च डालकर अच्छे से मिला दें.
Image Credit: Pexels
फिर दूध को तब तक उबालें जब तक ये पककर आधा ना हो जाए. इससे दूध गाढ़ा हो जाएगा.
Image Credit: Pexels
इसके बाद इसमें भीगी हुई केसर और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.
Image Credit: Pexels
अब इस दूध को एक फैले बर्तन में निकालें और उसमें ब्रेड डालकर भिगो दें.
Image Credit: Pexels
अब इसके ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर इसे गार्निश करें. अगर आपको ठंडा खाना पसंद है, तो इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें.
Image Credit: Pexels
और देखें
इन 5 सब्जियों में भी होता है भरपूर मात्रा में कैल्शियम
click here