Byline: Renu Chouhan

खीरा और अंडे से बना हेल्दी और टेस्टी सलाद

मॉनसून हो या फिर सर्दियां, सलाद हमेशा ही टेस्टी लगता है.


Image credit: Pixabay
Image credit: Pixabay

इसीलिए पूरे दिन में एक मील आपका सिर्फ हेल्दी सलाद ही होना चाहिए, इससे आपके शरीर को सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिल जाते हैं.

Image credit: Pixabay

आपसे इस हेल्दी सलाद की रेसिपी शेयर कर रहे हैं पेसिफिस हॉस्पिटैलिटी के शेफ मोहम्मद इस्माइल.

Image credit: Pixabay

उबले अंडे और खीरे से बनने वाले इस सलाद के लिए आपके पास दो-तीन चीज़ें और होनी चाहिए.

Image credit: Pixabay

जैसे 100gm लाटेस, आधा टमाटर, फ्रेश कटा धनिया और 1 चम्मच नींबू का जूस.

Image credit: Unsplash

अब इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरा, टमाटर और उबले अंडों को अपने हिसाब से काट लें.

Image credit: Pixabay

फिर इसमें स्वाद के मुताबिक नमक, काली मिर्च पाउडर और नींबू का रस डालें.

Image credit: Pixabay

सर्विंग प्लेट में इसे शिफ्ट करें और ऊपर से फ्रेश धनिया डालें, रेडी है आपका सुपर हेल्दी और टेस्टी सलाद.

और देखें

चिया सीड्स क्या होते हैं?

Click Here