Byline: Renu Chouhan Image credit: Unsplash

ब्लूबेरी चीज़केक, टेस्ट ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे

चीज़ केक किसे नहीं पसंद इसीलिए Camiano के शेफ सक्षम गर्ग आपसे शेयर कर रहे हैं बहुत ही टेस्टी ब्लूबेरी चीज़ केक की रेसिपी.

Image credit: Camiano
Image credit: Unsplash

क्या-क्या चाहिए- 235 ग्राम डाइजेस्टिव बिस्किट्स, 120 ग्राम मक्खन, 225 ग्राम क्रीम चीज़, 75 ग्राम चीनी, आधा नींबू का रस, 75 ग्राम हेवी क्रीम और हल्का नमक.

Image credit: Unsplash

ब्लूबेरी कॉम्पेट के लिए-  2 कप फ्रेश ब्लूबेरीज़, 2 टेबलस्पून मैपल सीरप, 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच पानी.

Image credit: Unsplash

बिस्किट बेस- एक केक पैन में अच्छे से क्रश्ड बिस्किट्स को फैलाएं, अच्छे से दबाएं और फिर फ्रिज में रख दें.

Image credit: Unsplash

सॉसपैन लें- इसमें 1 कप ब्लूबेरीज़, मैपल सीरप, नींबू का रस और पानी डालकर मीडियम गैस पर 8 से 10 मिनट पकाएं. अब इसमें दूसरा कप ब्लूबेरीज़ भी डाल दें.

Image credit: Unsplash

लास्ट राउंड- बिस्किट के पैन में अब चीज़ मिक्स डालें, इसे भी अच्छे से पैन में फ्लैट करें. अब ब्लूबेरी मिक्स डालें. 

Image credit: Camiano

फ्रिज में रखें- इस केक को अब 2 घंटे के लिए फ्रीज में रख दें, उसके बाद बची हुई ब्लूबेरीज़ डालें और सर्व करें. 

और देखें


शेज़वान नूडल भेल, बनाने में आसान और टेस्ट भी जबरदस्त

क्लिक करें