Image credit: Istock

Best Indian Street Foods: ये हैं भारत के पॉपुलर स्ट्रीट फूड्स, जरूर करें ट्राई

Image credit: Istock

बेहद कम रुपये में मिलने वाला वड़ा पाव मुंबई का एक फेमस स्ट्रीट फूड है, जो एक बार आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. इसके साथ दी जाने वाली तली हुई हरी मिर्च इसके टेस्ट को और अधिक बढ़ा देती है.

Image credit: Istock

गरमा गरम भटूरे के साथ मसालेदार छोले दिल्ली वालों का फेवरेट ब्रेकफास्ट है. अगर आप दिल्ली आ रहे हैं तो आपको एक बार दिल्ली के छोले भटूरे जरूर ट्राई करने चाहिए. 

Image credit: Istock

झालमुरी कोलकाता का एक पॉपुलर स्ट्रीट फूड है, जिसे मसाले, मुरमुरे, हरी मिर्च, प्याज, ककड़ी और टमाटर के साथ मिलाकर बनाया जाता है.

Image credit: food.ndtv 

फाफड़ा बेसन, हल्दी और अजवायन से बना एक पॉपुलर गुजराती नाश्ता है, जिसे तल कर स्वादिष्ट चटनी के साथ परोसा जाता है. आपको इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए.

Image credit: Istock

अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं तो आपको एक बार इंदौर में मिलने वाले पोहे को जरूर ट्राई करना चाहिए.

Image credit: Istock

क्लासिक स्ट्रीट फूड ट्रीट जो आपके मुंह में पानी ला दें, पापड़ी, भल्ला, दही, छोले और भी बहुत कुछ से भरी हुई राज कचौरी की टोकरी. 

Image credit: Istock

आलू टिक्की भारतीय स्ट्रीट फूड में सबसे पसंदीदा में से एक है. यह आलू, मटर और विभिन्न मसालों से बनी कुरकुरी टिक्की है, जिसे धनिया और मीठी चटनी के साथ खाया जाता है.

Image credit: Istock

स्ट्रीट फूड में आलू चाट की बात न हो तो क्या हो, यह हर स्ट्रीट फूड लवर के चार्ट में सबसे ऊपर है. मसालों और चटनी के साथ बने फ्राई आलू के टुकड़े खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं.

Image Credit: Pexels

Healthy Diet: फिट रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स