@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

परफेक्ट केक बनाने के 5 टिप्स, टेस्टी और सॉफ्ट बनेगा केक

आजकल घर पर केक बनाने का ट्रेंड चल रहा है, लेकिन हर कोई घर पर परफेक्ट केक नहीं बना पाता.


Image Credit: Unsplash

पर बढ़िया केक बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं, इसीलिए आपको परफेक्ट केक बनाने के टिप्स दे रहे हैं, बेकिंगो के हेड शेफ.

Image Credit: Unsplash

तो सबसे पहले केक बनाने के लिए क्वालिटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि केक में स्वाद तभी आएगा.



Image Credit: Unsplash

जैसे हाई क्वालिटी कोकोआ पाउडर, जिसमें 70% कोकोआ हो, क्योंकि बढ़िया केक को फ्लेवर यही पाउडर देगा.


Image Credit: Unsplash

इसके बाद केक में डाले जाने वाले सभी सामानों को माप कर डालें, अंदाज़ा लगाने से केक का स्वाद बिगड़ सकता है.

Image Credit: Unsplash

कई बार आपने देखा होगा केक के बैटर में गुटलियां पड़ जाती हैं, वो इसीलिए क्योंकि आप ड्राय इंग्रीडिएंट्स को छानकर नहीं डालते हैं.

Image Credit: Unsplash

केक पर क्रीम या फिर उसको डेकोरेट करने से पहले उसे ठंडा कर लें, या चाहे तो कुछ देर फ्रिज़ में रख सकते हैं, इससे वो बढ़िया सेट हो जाएगा.

Image Credit: Unsplash

अगर आपको केक और भी सॉफ्ट चाहिए तो इसमें बटरमिल्क यानी छाछ डाल लें. इससे केक का बेस और भी सॉफ्ट हो जाएगा.

Image Credit: Unsplash

और देखें

रिफ्रेशिंग फ्रूट कॉकटेल बनाएं सिर्फ 2 मिनट में

क्लिक करें