Byline: Renu Chouhan
छोटी-मोटी भूख के लिए परफेक्ट है ये आलू टुक चाट
हल्की-फुल्की भूख लगी हो और ऐसे में चटपटी सी आलू चाट मिल जाए तो बात ही बन जाए.
Image credit: Pixabay
Image credit: Pixabay
इसीलिए रेबेल फूड्स के शेफ विजय पांडे से इसे झटपट बनाना सीख लें, ताकि आप इसे कभी भी बना सकें.
Image credit: Pixabay
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए बेबी पोटैटो (10 या 12), हरी चटनी, इमली चटनी, मीठा दही, प्याज, टमाटर और कच्चा आम, सेव भुजिया, अनार के दाने, चाट मसाला और नमक.
Image credit: Pixabay
सबसे पहले बेबी आलू को अच्छे से क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें.
Image credit: Pixabay
फिर एक प्लेट लें, इसमें सबसे पहले हरी चटनी फैलाएं, फिर आधे आलू को प्लेट के सेंटर में रखें.
Image credit: Pixabay
इसके ऊपर इमली की चटनी, हरी चटनी, मीठा दही फैलाएं. अब कटा प्याज़, टमाटर और कच्चा आम डालें.
Image credit: Pixabay
अब फिर से बचे हुए आलू की एक और लेयर सजाएं और दोबारा ये प्रोसेस रिपीट करें.
Image credit: Rebel Foods
अब आखिर में दही, चाट मसाला, हरा धनिया, अनार के दाने, सेव भुजिया और नमक डालकर सर्व करें.
और देखें
चिया सीड्स क्या होते हैं?
Click Here