@Instagram/saanandverma 

चाय के साथ खाएं ये 7 हेल्‍दी स्‍नैक्‍स 

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

भारत में लोग चाय के साथ कुछ न कुछ खाना पसंद करते हैं. बिस्किट, नमकीन से लेकर समोसे-ब्रेडपकौड़े तक चाय के साथ खाए जाते हैं.

Image Credit: X

अक्‍सर चाय के साथ खाए जाने वाली ये चीजें मैदे से बनी होती हैं. इनका सेहत पर बहुत बुरा असर होता है. जानें ऐसे हेल्‍दी स्‍नैक्‍स, जो चाय के साथ खाए जा सकते हैं-

Image Credit: X

चाय के साथ मखाना खा सकते हैं. मखानों को देसी घी में भूनकर काली मिर्च और नमक डालकर खा सकते हैं.

Image Credit: Pexels

कच्‍ची मूंगफली को हल्‍की आंच पर देसी घी में भून लें. चाय के साथ इसका सेवन कर सकते हैं. 

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

घर पर तैयार करे चुकंदर के चिप्स खा सकते हैं. इसके लिए चुकुंदर को सुखाकर चिप्स तैयार किए जाते हैं. इन्हें बेक भी कर सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

चाय के साथ हेल्‍दी स्‍नैक के तौर पर पोहा खा सकते हैं. पोहे में मूंगफली, सब्जियां डालकर इसे बनाएं.

चाय के साथ पॉपकार्न खा सकते हैं. इनमें हल्का नमक डालकर खाएं. यह स्वाद और सेहत दोनों में अच्छे साबित होते हैं.

Image Credit: Pexels

स्प्राउट्स की चाट खा सकते हैं. मूंग दाल को अंकुरित करके स्प्राउट्स की चाट बनाई जाती है. इसमें अलग-अलग सब्जियां और नींबू का रस डालकर स्वाद बढ़ा सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

शकरकंद की चाट खा सकते हैं. शकरकंद को उबालकर काट लें. तवे पर हल्‍का तल सकते हैं. इसमें नींबू, काला नमक डालकर चाट बना सकते हैं.

Image Credit: Pexels

और देखें

लेमन टी पीने के फायदे 

click here