पैन में नारियल और कंडेंस्ड मिल्क डालकर धीमी आंच पर पकाएं. मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो इलायची डालें. ठंडा करके छोटे-छोटे लड्डू बनाएं.
Image Credit: Unsplash
गोंद के लड्डू- 1/2 कप गोंद, 1 कप गेहूं का आटा, देसी घी, पिसी चीनी, कटे हुए मेवे.
Image Credit: Unsplash
कड़ाही में घी डालकर गोंद को सुनहरा भून लें. आटा भी घी में सुनहरा भूनें. अब दोनों को मिलाएं. इसमें बूरा और मेवे डालकर मिलाएं. ठंडा होने पर लड्डू बना लें.
Image Credit: Unsplash
मेवा वाला दूध- 1 कप ठंडा दूध, चीनी, बादाम कटे हुए, किशमिश, इलायची पाउडर. दूध में चीनी मिलाएं. इसमें बाकी सामग्री मिलाएं. ये तैयार है.