फ्लाइट टिकट में डिस्काउंट बढ़ाने के 9 Tips

Story created by Renu Chouhan

16/10/2025

1. सही दिन - हमेशा मंगलवार से गुरुवार के बीच की फ्लाइट टिकट बुक करें, वीकेंड की तुलना में इन दिनों टिकट सस्ती होती हैं.

Image Credit:  Unsplash

2. सही समय - घरेलू फ्लाइट की टिकट बुकिंग 4–6 हफ्ते पहले और इंटरनेशनल फ्लाइट की 8–12 हफ्ते पहले करें.

Image Credit:  Unsplash

3. कंपेयर करें - एयरफेयर दिन में कई बार बदलते हैं, इसीलिए बिना कंपेयर किए टिकट बुक न करें.

Image Credit:  Unsplash

4. फ्लैश डील्स - कई एयरलाइंस हफ्ते के बीच में सीमित समय के प्रमोशन ऑफर लाती हैं, इससे यूजर्स को एक्सक्लूसिव डिस्काउंट मिल जाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. स्टॉपओवर - खासकर अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान, कनेक्टिंग फ्लाइट डायरेक्ट फ्लाइट से सस्ती पड़ती है.

Image Credit:  Unsplash

6. मोबाइल से बुकिंग करें - क्योंकि कई एयरलाइंस और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियां (OTAs) मोबाइल-ओनली किराए और कूपन कोड जारी करती हैं.

Image Credit:  Unsplash

7. स्मार्ट पेमेंट करें - UPI या कार्ड से कई बार इंस्टेंट कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर अच्छा मिल जाता है.

Image Credit:  Unsplash

8. वीकेंड से बचें - वीकेंड पर ज्यादातर लोग ट्रैवल करते हैं, इसीलिए किराया बढ़ जाते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

9. करेंसी फेयर - इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए खास एक्सचेंज रेट और रिजनल प्रमोशन्स का असर टिकट की कीमत पर पड़ता है.

Image Credit:  Unsplash

नोट - फ्लाइट टिकट पर ज्यादा डिस्काउंट पाने के इन टिप्स को बताया है बरनार्ड कोराया (जनरल मैनेजर, वीगो इंडिया) ने.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here