@Instagram/saanandverma 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            सालों तक जवान दिखने के लिए खाएं ये चीजें
                            
            
                            Story Created by: Arti Mishra
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            बढ़ती उम्र को रोकने के लिए लोग भला क्या कुछ नहीं करते. स्किन ट्रीटमेंट से लेकर जिम जाने तक, हर तरह से कोशिश करते हैं कि वे जवां बने रहें.
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            पर उम्र बढ़ने के साथ शरीर में होने लगती है कोलेजन की कमी, जिसके कारण बुढ़ापे के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं. 
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप अपनी डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल करते हैं तो बुढ़ापे के लक्षण रोक सकते हैं, साथ ही त्वचा जवां बनी रहती है. 
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            हरी पत्तेदार सब्जियां जरूर खाएं.  इनमें विटामिन ए, सी और के होता है, जो कोलेजन को बूस्ट करता है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            विटामिन सी से भरपूर फल खाएं. जैसे संतरा, नींबू, अंगूर आदि. साथ ही मौसमी फलों का सेवन करें. 
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            बादाम, अखरोट और काजू का सेवन करें. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने गए हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            अंडा, मछली, चिकन, पनीर, दही, दालें जरूर खाएं जिससे शरीर को पर्याप्त प्रोटीन मिलता रहे. ये कोलेजन निर्माण के लिए बहुत आवश्यक हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            सीड्स का सेवन जरूर करें. चिया सीड्स, सब्जा, पंपकिन, फ्लैक्स सीड्स  का सेवन करें. ये कोलेजन उत्पादन में मदद करते हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            संडे हो या मंडे, क्यों रोज खाने चाहिए अंडे
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         click here