'बिग बॉस 17' फेम अनुराग डोभाल ने खरीदी आलीशान प्रॉपर्टी, अपनी मां को यूं दिया बड़ा सरप्राइज 

Story created by Aishwarya Gupta

रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट रह चुके बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. 

Instagram/@anurag_dobhal

अनुराग यूट्यूबर भी हैं और वह अपने व्लॉग में फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं. 

Instagram/@anurag_dobhal

इस बात में कोई शक नहीं है कि 'बिग बॉस 17' से बाहर आने के बाद अनुराग डोभाल की फैंन फॉलोइंग बढ़ी है.

Instagram/@anurag_dobhal

बिग बॉस ने बाबू भैया को एक अलग पहचान दी है. अब उन्होंने अपना एक और सपना पूरा कर लिया है.

Instagram/@anurag_dobhal

जी हां, आपको बता दें अनुराग डोभाल ने अपने यूट्यूब व्लॉग में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में एक जमीन खरीदी है. 

Instagram/@anurag_dobhal

अपने व्लॉग में अनुराग इस बात का जिक्र करते हुए नजर आए है कि यह जमीन उन्होंने अपनी मां के नाम पर अपने पैसों से ली है.

Instagram/@anurag_dobhal

बाबू भैया ने कहा कि "मैंने आखिरकार अपनी मां के नाम पर जमीन खरीदी." जब अनुराग ने यह खबर अपनी मां को दी, तो वह रोने लगीं.

Instagram/@anurag_dobhal

इसके साथ ही अनुराग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भी एक छोटा-सा वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "न्यू घर की पहली शुरुआत". 

Instagram/@anurag_dobhal

और देखें

मन्नारा चोपड़ा ने शेयर की होली की अनदेखी तस्वीरें, प्रियंका-निक संग जमकर किया एन्जॉय

दीपिका-शोएब के घर इफ्तार पार्टी में पहुंचीं फराह खान, बेटे रुहान को दिया इतना महंगा गिफ्ट

Click Here