दीपिका-शोएब के घर इफ्तार पार्टी में पहुंचीं फराह खान, बेटे रुहान को दिया इतना महंगा गिफ्ट

Instagram/@shoaib2087

Story created by Aishwarya Gupta

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 

Instagram/@shoaib2087

कपल अपनी लाइफ से जुड़ी नए अपडेट्स अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. साथ ही दोनों अपने व्लॉग्स में भी पल-पल की अपडेट्स शेयर करते हैं. 

Instagram/@shoaib2087

इन दिनों दीपिका-शोएब रमजान मना रहे हैं और हर दिन रोजे के बाद इफ्तार की झलकियां अपने व्लॉग्स में शेयर करते रहते हैं. 

Instagram/@shoaib2087

अब हाल में ही दीपिका और शोएब के घर पर डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान पहुंचीं. उन्होंने एक्टर्स और उनके परिवार वालों के साथ ही इफ्तारी की. 

Instagram/@shoaib2087

दीपिका कक्कड़ ने फराह खान के आने की खुशी में बिरयानी, चिकन, रबड़ी, शाही टुकड़ा, कुल्फी, दही बड़े, चिकन पॉकेट्स बनाया था.

Instagram/@shoaib2087

इफ्तारी के बाद फराह दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेट रुहान के साथ वक्त बिताते भी दिखीं. इसी दौरान उन्होंने रुहान को खास तोहफा दिया. 

Instagram/@shoaib2087

जी हां, आपको बता दें फराह खान ने रुहान को एक सोने का ब्रेसलेट तोहफे में दिया और उसे पहनाया भी. 

Instagram/@shoaib2087

'झलक दिखला जा 11' में शोएब इब्राहिम की मुलाकात फराह खान के साथ हुई थी. एक्टर अपनी परफॉर्मेंस से अक्सर जज फराह खान को इंप्रेस करते नजर आते थे.

Instagram/@shoaib2087

और देखें

मन्नारा चोपड़ा ने शेयर की होली की अनदेखी तस्वीरें, प्रियंका-निक संग जमकर किया एन्जॉय

ऐश्वर्या शर्मा के बाद अब ये 'बिग बॉस सीजन 16' की कंटेस्टेंट सेट पर शूटिंग के दौरान हुई बेहोश

'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने हनीमून से शेयर की तस्वीरें, पति संग हुई रोमांटिक

पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे

Click Here