इस रेलवे स्टेशन पर
भीड़ देख हैरान रहे जाएंगे आप, ट्रेन में खिड़कियों से घुस रही महिलाएं, देखें वायरल वीडियो 

Twitter@Cow__Momma

इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. 

Image credit: Pexels

वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे स्‍टेशन पर हजारों की तादाद में खड़े लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. 

Twitter@Cow__Momma

प्‍लेटफॉर्म पर जगह न मिलने पर कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर भी खड़े दिख रहे हैं, तभी ट्रेन आती है और मामला आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है. 

Twitter@Cow__Momma

चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है और लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए हर तरह से प्रयास करते दिखाई देते हैं. 

Twitter@Cow__Momma

तभी भीड़ में एक लड़की खिड़की से घुसने की कोशिश करती नजर आती है और किसी तरह ट्रेन में घुसने में सफल हो जाती है. वहीं, फिर दूसरी महिला भी खिड़की से ट्रेन में घुस जाती है. 

Twitter@Cow__Momma

भीड़ इतनी अधिक हो जाती है कि लोग दरवाजे से अंदर जा ही नहीं पाते. ये नजारा मध्य प्रदेश के उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन का है.

Twitter@Cow__Momma

असम के गोलाघाट में बस और ट्रक के बीच हुई भयानक टक्कर, हादसे में 12 की मौत और कई घायल 

Image credit: ANI

Click Here