Byline: Shikha Sharma

19/11/2024

पॉल्‍यूशन के दौरान फेफड़ों को मजबूत बनाने के योग

Image credit: Unsplash

पॉल्यूशन के दौरान फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए योग बेहद प्रभावी हो सकता है. 

Image credit: iStock

आइए जानते हैं ऐसे योगासन के बारे में जो फेफड़ों को हेल्‍दी रखने में मदद कर सकते हैं.

Image credit: Lexica

भस्त्रिका प्राणायाम: यह प्राणायाम शरीर को ऑक्सीजन की अधिक आपूर्ति करता है और फेफड़ों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है.

Image credit: Lexica

कपालभाति प्राणायाम: यह सांस को स्वच्छ करता है और फेफड़ों को मजबूत बनाता है. यह प्राणायाम पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है.

Image credit: iStock

अनुलोम-विलोम प्राणायाम: यह श्वास नलिकाओं को खोलता है और हवा के प्रदूषण से राहत दिलाने में मदद करता है.

Image credit: Pexels

भुजंगासन: यह आसन फेफड़ों को फैलाने में मदद करता है और गहरी श्वास के लिए स्‍पेस बनाता है.

Image credit: Pexels

सर्वांगासन: यह आसन ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और श्वास नलिकाओं को शुद्ध करता है, जिससे फेफड़े बेहतर काम करते हैं.

Image credit: iStock

नौकासन: यह आसन पेट और फेफड़ों के लिए बहुत लाभकारी है. यह फेफड़ों में हवा की आपूर्ति बढ़ाता है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here