तारों के अंत की कहानी, ब्लैक होल जैसे रहस्यों का पता लगाएगा XPoSat, जानिए इसके बारे में

X/@isro

इंडियन स्‍पेस रिचर्स ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के एक्स-रे पोलरिमीटर सैटेलाइट समेत कुल 11 उपग्रहों को लेकर जा रहे एक PSLV रॉकेट को लॉन्‍च किया गया है.

X/@isro

इसरो का पहला एक्स-रे पोलरिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) एक्स-रे सोर्स के रहस्यों का पता लगाने और ‘ब्लैक होल' की रहस्यमयी दुनिया का सर्वे करने में मदद करेगा.

X/@isro

पोलर सैटेलाइट लॉन्‍च व्‍हीकल (पीएसएलवी)-सी58 रॉकेट अपने 60वें अभियान पर प्रमुख पेलोड ‘एक्सपोसैट' और 10 अन्य सैटेलाइट लेकर गया है, जिन्हें पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा.

X/@isro

इसरो के अनुसार, यह खगोलीय स्रोतों से एक्स-रे एिमशन का अंतरिक्ष आधारित ध्रुवीकरण माप में अध्ययन करने के लिए अंतरिक्ष एजेंसी का पहला समर्पित वैज्ञानिक उपग्रह है.

X/@isro

एक्स-रे ध्रुवीकरण का अंतरिक्ष आधारित अध्ययन अंतरराष्ट्रीय रूप से महत्वपूर्ण है और इस संदर्भ में एक्सपोसैक्ट मिशन एक अहम भूमिका निभाएगा.

X/@isro

XPoSAT के जरिए यह जानने की कोशिश की जाएगी कि तारों का अंत कैसे होता है और अपने अंत के बाद भी वह शाइन कैसे करते रहते हैं.

Image credit: Unsplash

कौन है मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा? जिसके ऊपर पत्नी के साथ मारपीट का लगा आरोप!

@Instagram/vivek_bindra

Click Here