30 साल पुराना बर्गर अब भी वैसा का वैसा! 

Byline - Sangya Singh

ऑस्ट्रेलिया के दो दोस्तों कैसी डीन और एडवर्ड्स निट्स ने बताया कि उन्होंने 1995 में एडिलेड शहर के मैकडॉनल्ड्स का एक बर्गर खरीदा था.

Credits: Pexels

Credits: Pexels

दोनों दोस्तों ने सोचा कि अगर वो इस बर्गर को हमेशा अपने पास रखना चाहें, तो क्या ऐसा हो सकता है.

Credits: Pexels

बर्गर को कई सालों तक कार्डबोर्ड और लकड़ी के बक्से में रखा गया. शहर में गर्मी और स्टोर करने की स्थितियों के बाद भी बर्गर खराब नहीं हुआ.

उनका कहना है कि मोम का कागज और कार्डबोर्ड की रिंग सहित पुराने जमाने की पैकिंग बर्गर की एक्चुअल तारीख का प्रूफ है.

Credits: Pexels

कैसी डीन ने दावा किया कि बर्गर बिना किसी दुर्गंध या माइक्रो बैक्टीरिया के पनपने के बिना बना रहा. हालांकि, उसका आकार छोटा हो गया.

Credits: Pexels

चूहे भी बर्गर को खराब नहीं कर सके. डीन ने कहा, चूहों ने प्लास्टिक बैग और कपड़ों के ढेर खा लिए थे. डिब्बे में घुस गए थे लेकिन बर्गर नहीं खाया.

Credits: Pexels

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, ये दुनिया का सबसे पुराना बर्गर है और इसे आज भी खाया जा सकता है.

Credits: Pexels

खानपान में मामूली बदलाव से महिला ने घटाया 45 किलो वजन

Click Here