दुनिया का सबसे आलसी जानवर, जो हफ्ते में 1 बार ही जाता है शौच

Story created by Renu Chouhan

08/05/2025

क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आखिर दुनिया का सबसे आलसी जानवर कौन हो सकता है?

Image Credit:  Unsplash

अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं दुनिया के सबसे आलसी जानवर के बारे में.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

ये आलसी जानवर है स्लॉथ.

स्लॉथ रोज़ाना 15 से 18 घंटों तक सो सकता है और बाकी समय भी मुश्किल से हिलता-डुलता है.

Image Credit:  Unsplash

इतना ही नहीं स्लॉथ चलता भी काफी धीमा है, लेकिन यह पानी में बढ़िया तरह से तैर सकता है.

Image Credit:  Unsplash

स्लॉथ को खेलना या कूदना बिल्कुल पसंद नहीं होता, वो बस सोने वाली जगह से ही पत्ते खाकर पड़ा रहता है.

Image Credit:  Unsplash

स्लॉथ सिर्फ शौच के लिए ही पेड़ से नीचे उतरता है, वो भी हफ्ते में 1 बार. यानी वो हफ्ते में 1 ही बार शौच जाता है.

Image Credit:  Unsplash

हफ्ते में 1 बार जाने की वजह से स्लॉथ एक बार में अपने शरीर के वजन का एक-तिहाई शौच करता है.

Image Credit:  Unsplash

स्लॉथ का मेटाबॉलिक रेट भी काफी धीमा होता है, इसी वजह से 1 पत्ता पचाने में भी 30 दिनों का समय लग जाता है.

Image Credit:  Unsplash

स्लॉथ को दिन के समय दिखता नहीं है, इसे रॉड मोनोक्रोमैसी कहते हैं. यानी जितनी तेज़ रोशनी उतना आंखों को नहीं दिखता.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी

गुड़ चना खाने के 7 जबरदस्त फायदे

रेज़र से भी तेज़ काटते हैं इस मछली के दांत

बेवकूफ़ नहीं समझदार होते हैं गधे, जानिए कैसे

Click Here