बेवकूफ़ नहीं समझदार होते हैं गधे, जानिए कैसे

Story created by Renu Chouhan

08/05/2025

गधा शब्द सुनते ही दिमाग में आता है बेवकूफ या बिना दिमाग वाला शख्स आ जाता है.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस जानवर के नाम का दूसरा अर्थ बेवकूफ बना दिया गया है वो असल में काफी समझदार होता है!

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

चलिए बताते हैं आपको गधे के बारे में 7 कमाल की बातें.

1. गधे की आवाज 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक सुनाई दे सकती है.

Image Credit:  Unsplash

2. गधा और घोड़ा एक ही परिवार की दो अलग प्रजातियां हैं. इनके परिवार को एक्यूडे (Equidae) कहते हैं.

Image Credit:  MetaAI

3. गधे कम पानी और खाने से भी लंबे समय तक काम कर सकते हैं, इसीलिए ये रेगिस्तानी क्षेत्रों में ज्यादा पाए जाते हैं.

Image Credit:  MetaAI

4. गधे सालों पुरानी जगहों और लोगों को भी पहचान सकता है, उसका काफी तेज़ होता है.

Image Credit:  MetaAI

5. गधे में पावर होती है कि वो पहले से ही खतरे को लेकर सतर्क हो जाता है, इसीलिए आने बढ़ने से मना कर देता है.

Image Credit:  Unsplash

6. गधों को अकेला रहना पसंद नहीं होता, इसीलिए वो अपने मालिक या दूसरे जानवरों के आस-पास रहते हैं.

Image Credit:  Unsplash

7. गधे अंदर से काफी मजबूत और मेहनती होते हैं, इसीलिए कठिन और पथरीले रास्तों पर ज्यादा वजन ढोने में सक्षम होते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी

गुड़ चना खाने के 7 जबरदस्त फायदे

रेज़र से भी तेज़ काटते हैं इस मछली के दांत

भिंडी को चेहरे पर लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

Click Here