ये है दुनिया का सबसे छोटा पक्षी, जो उड़ता है उलटा
Story created by Renu Chouhan
04/2/2025 जी हां, आपने सही पढ़ा. सभी पक्षी आगे की ओर उड़ते हैं. लेकिन ये एक दुनिया का इकलौता पक्षी है जो उलटा भी उड़ सकता है.
Image Credit: Unsplash
इससे भी खास बात ये कि 1 सेकंड में सबसे तेज़ी से यानी 80 बार अपने पंख फड़फड़ा सकता है.
Image Credit: Unsplash
सिर्फ यही खासियत नहीं, ये दुनिया का सबसे छोटा पक्षी है. इनकी लंबाई 5 से 6 सेंटीमीटर ही होती है.
Image Credit: Unsplash
सिर्फ लंबाई ही नहीं आप इस पक्षी का वजन जानकर हैरान रह जाएंगे जो कि है सिर्फ 2 ग्राम. जी हां, ज्यादातर ये पक्षी सिर्फ 2 से 5 ग्राम के बीच ही होते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसका नाम है बी हमिंगबर्ड, इसे मधुमक्खी हमिंगबर्ड भी कहते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसकी एक और खासियत यह है कि ये उलटा भी उड़ सकता है. जी हां, ऐसा कोई दूसरा पक्षी नहीं जो उलटा उड़ सकता हो, सिवाय हमिंगबर्ड के.
Image Credit: Unsplash
हमिंगबर्ड, खासकर क्यूबा में पाया जाता है. ये पक्षी ही नहीं इसके अंडे भी दुनिया में सबसे छोटे अंडे कहलाते हैं.
Image Credit: Unsplash
जी हां, बी हमिंगबर्ड के अंडे सिर्फ एक कॉफी बीन के बराबर ही होते हैं.
Image Credit: Unsplash
बता दें, इस दुनिया में पक्षियों की 10,000 से अधिक प्रजातियां हैं, जिनमें से कई बहुत छोटे हैं. लेकिन मधुमक्खी हमिंगबर्ड सबसे छोटी प्रजाति है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
सोडियम की मात्रा को कम करते हैं ये मसाले
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here