@Instagram/saanandverma
Byline - Aishwarya Gupta ठंड में इन ट्रिक्स से जल्दी सूख जाएंगे आपके कपड़े, नहीं करना होगा लम्बा इंतज़ार
27/12/2024
Image credit: Unsplash सर्दियों के मौसम में कई समस्याएं हमारे सामने खड़ी रहती हैं. इनमें से एक है कपड़ों को जल्दी सुखाना.
Image credit: Unsplash सर्दियों में कपड़े सुखाना अक्सर एक बड़ी चुनौती बन जाती है. ठंड और नमी के कारण कपड़े जल्दी नहीं सूखते, खासकर जब आपको उन्हें घर के अंदर ही सुखाना पड़े.
Image credit: Unsplash लेकिन कुछ आसान और देसी जुगाड़ और ट्रिक्स से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
Image credit: Unsplash घर में हीटर का इस्तेमाल करके आप कपड़े जल्दी सुखा सकते हैं. हीटर की गर्म हवा के कारण वे जल्दी सूखने लगते हैं. ध्यान रखें कि कपड़े हीटर के करीब न रखें.
Image credit: Unsplash अगर आपके पास हेयर ड्रायर है, तो आप इसका इस्तेमाल गीले कपड़ों को सुखाने के लिए भी कर सकते हैं. यह तरीका बहुत सिंपल और फास्ट है.
Image credit: Unsplash कपड़े धोने के बाद उन्हें अच्छे से निचोड़ें ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए. अगर कपड़े ज्यादा गीले होंगे, तो उन्हें सूखने में ज्यादा समय लगेगा.
Image credit: Unsplash गीले कपड़ों को टॉवेल में लपेटकर निचोड़ सकते हैं, इससे टॉवल पानी को सोख लेगा और कपड़े अच्छे से सूख सकेंगे और सूखने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.
Image credit: Unsplash सर्दियों में कपड़े किसी हवादार कमरे में सुखाएं. खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें, ताकि हवा का आवागमन बना रहे और कपड़े जल्दी सूख सकें.
और देखें
घंटों का काम अब होगा मिनटों में, बस जान लीजिए ये बहतरीन Microwave hacks
Click here