Image credit: Unsplash

आप भी जीत सकते हैं लॉटरी! बस खरीदने होंगे 27 टिकट, यूके गणितज्ञों ने किया दावा

Image credit: Unsplash

पिछले जुलाई में, दो ब्रिटिश गणितज्ञों ने 45 मिलियन से अधिक संभावनाओं में से केवल 27 टिकट खरीदकर यूके की नेशनल लॉटरी जीतने का एक तरीका निकाला है. 

Image credit: Unsplash

वे यह देखकर हैरान रह गए कि उनकी खोज वर्ल्‍ड में फेमस हो गई, और कई लोगों ने बताए गए 27 टिकटों के साथ खेलने की कोशिश की, और अलग-अलग रिजल्‍ट भी पाए.

Image credit: Unsplash

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के दो गणितज्ञ, डेविड स्टीवर्ट और डेविड कुशिंग, आपको जैकपॉट जीत की भले ही गारंटी नहीं दें, लेकिन जुलाई में उन्होंने जीत के लिए जरूरी टिकटों के मिनिमम नम्‍बर तय किए हैं.

Image credit: Unsplash

सर्वे के राइटर ने कहा, यूके नेशनल लॉटरी में, खिलाड़ी 1 से 59 के बीच छह अलग-अलग नंबरों में से अपनी पसंद के टिकट खरीदते हैं. 

Image credit: Unsplash

ड्रॉ के दौरान, 1 से 59 तक के सेट से छह बॉल्‍स को बिना रिप्‍लेसमेंट के रेंडम सेलेक्‍ट किया जाता है.

Image credit: Unsplash

उस प्‍लेयर को प्राइज दिया जाता है, जिसके छह में से कम से कम दो नम्‍बर मैच करते हों. 

Image credit: Unsplash

उन्‍होंने 27 ऐसी टिकटों की पहचान की है, जो प्राइज आपको दिलाएगा, चाहे 45,057,474 संभावित ड्रॉ में से कोई भी हो. 

Image credit: Unsplash

अब इन गणितज्ञों का ये दावा कितना सही है, ये तो कोई जितने वाला ही बता सकता है, पर याद रहे लॉटरी के चक्‍कर में अपना सब कुछ लुटाना भी सही नहीं है.

Video: AIIMS-Delhi में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Click Here