Byline: Renu Chouhan बड़े चाव से लोग खाते हैं ये मछली, सरकार ने लगा रखा है BAN
ये है मांगुर मछली, जिसे लोग आज भी बहुत ही चाव से खाते हैं.
Image credit: Pixabay
Image credit: Pixabay
ये एक विदेशी थाई मछली है जिस पर भारत सरकार ने बैन लगा रखा है. जानते हैं क्यों?
Image credit: Pixabay
सबसे पहले इस मांगुर को साल 1998 में केरल में बैन किया गया था. फिर इसकी बिक्री पर साल 2000 में पूरे भारत में रोक लगाई गई.
Image credit: Pixabay
और इसकी वजह यह कि ये मांगुर मछली मांसाहारी है, यहां तक की ये इंसानों का मांस भी खा जाती है.
Image credit: Pixabay
इसी वजह से मत्स्य विभाग ने इस मछली को पालने वालों को इसे नष्ट करने का आदेश दिया, क्योंकि ये सेहत के लिए नुकसान दायक है.
Image credit: Pixabay
इतना ही नहीं ये मछली किसी भी गंदे पानी में तेज़ी से बढ़ जाती है और बाकि मछलियों की तरह इसे जीवित रहने के लिए ज्यादा ऑक्सीजन की भी जरुरत नहीं पड़ती.
Image credit: Pixabay
जिस तलाब में ये मछली होती है वहां कोई और मछली पल ही नहीं सकती, क्योंकि मांगुर उन सभी को खा जाती है.
Image credit: Pixabay इस मछली को नष्ट करने के लिए इसे सूखी जमीन में ही गाढ़ दिया जाता है.
Image credit: Pixabay
बता दें, यह मछली थाइलैंड में विकसित की गई और इसका वैज्ञानिक नाम क्लेरियस गेरीपाइंस है. इसे वॉकिंग कैटफिश भी कहते हैं.
Image credit: Pixabay
यह मांगुर मछली 2 से 4 महीनों में ही 2 से 3 किलो बढ़कर तैयार हो जाती है. और बाज़ारों में बहुत ही सस्ती मिल जाती है.
Image credit: Pixabay
यानी कम देखरेख में ज्यादा मुनाफा देने वाली इस मछली को आज भी चोरी चुपके पालन कर बेचा जाता है, लेकिन इससे होने वाली बीमारियों से अंजान लोग इसका सेवन कर रहे हैं.
Image credit: Pixabay
बता दें, मांगुर मछली से कैंसर होने का खतरा बढ़ता है.
और देखें
खटमल भगाने के आसान घरेलू तरीके
Click Here