Instagram आपसे ID अपलोड करने के लिए क्यों कहता है?
Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan
आपकी एक गलत फोटो या वीडियो पोस्ट आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करवा सकती है.
इंस्टाग्राम
Image credit: Unsplash क्योंकि इंस्टाग्राम के नियमों के मुताबिक ऐसे एक नहीं बल्कि कई कारण हैं जिनकी वजह से आपका ये हैंडल बंद किया जा सकता है.
नियम
Image credit: Unsplash इसी में से एक प्रोसेस के दौरान इंस्टाग्राम आपका आई अपलोड करने के लिए कहता है.
आईडी
Image credit: Unsplash लेकिन अपने ऑफिशियल अकाउंट को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर करना...कई लोगों में शंका पैदा कर सकता है.
शंका
Image credit: Unsplash लेकिन इंस्टाग्राम आमतौर पर 4 वजहों से आपका आई अपलोड करने को कह सकता है.
4 कारण
Image credit: Unsplash 1. यह कंफर्म करने के लिए कि जो अकाउंट आप ऐक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं वह आपका है.
आप ही हैं
Image credit: Unsplash 2. आपकी उम्र कंफर्म या एडिट करने के लिए.
कंफर्म या एडिट
Image credit: Unsplash 3. इंस्टाग्राम आपकी पेमेंट प्रोसेस करने के लिए भी आई की मांग कर सकता है.
पेमेंट प्रोसेस
Image credit: Unsplash 4. घोटालों या फ़िशिंग (जालसाजी) जैसे दुरुपयोग को रोकने में मदद करने के लिए भी इंस्टा आई मांगता हे.
फ़िशिंग
Image credit: Unsplash और देखें
10 हाई सैलरी जॉब्स जिन्हें AI नहीं छीन सकता
7 Tips जिससे कभी गर्म नहीं होगा मोबाइल
Instagram Trick: एक साथ अर्काइव पोस्ट Delete करें ऐसे
WhatsApp की फोटोज़ और वीडियोज़ ने भर दिया है Mobile, तो इस Trick से पाएं छुटकारा
क्लिक करें