@Instagram/saanandverma 
Byline - Renu Chouhan


हर साल दो ईद क्यों मनाई जाती है?

Image Credit: Pixabay



आपने अक्सर सुना होगा कि इस्लाम धर्म में साल में दो बार ईद का त्योहार मनाया जाता है.

Image Credit: Pixabay

एक ईद-उल-फितर और दूसरी ईद-उल-अजहा, इन दोनों ही ईद के बीच डेढ़ से दो महीनों का फर्क होता है.

Image Credit: Pixabay

यानी सबसे पहले मनाई जाती है मीठी ईद, जिसे ईद-उल-फितर कहते हैं. मीठी ईद रमजान के महीने के आखिरी दिन मनाई जाती है.

Image Credit: Pixabay

इसके डेढ़ से दो महीने बाद ईद-उल-अजहा मनाई जाती है, जिसे बकरीद भी कहा जाता है.

Image Credit: Pixabay

मीठी ईद को लेकर मान्यता है कि 624 ईस्वी में पैदम्बर हजरत मोहम्मद ने बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थी, जिसकी खुशी में मिठाइयां बांटी गईं. और ऐसे मीठी ईद की शुरुआत हुई.

Image Credit: Pixabay

वहीं, बकरीद यानी ईद-उल-अजहा के दिन को कुर्बानी के दिन के तौर पर मनाया जाता है.

Image Credit: Pixabay

मान्यता है कि अल्लाह ने एक दिन हजरत इब्राहिम से सपने में उनकी सबसे प्रिय चीज़ की कुर्बानी मांगी, और उन्होंने अपने बेटे को कुर्बान करने का फैसला किया.

Image Credit: Pixabay

लेकिन अपने बेटे को कुर्बान होते वो देख नहीं सकते थे, इसीलिए उन्होंने आंखों पर पट्टी बांध ली थी, लेकिन जब आंखें खोली तो बेटे के जगह एक मेमने का सिर था.

Image Credit: Pixabay

ऐसे ही हर साल बकरीद के मौके पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है.

और देखें

इस्लामी कैलेंडर में 31 दिन का महीना क्यों नहीं होता? दिखी महिला

ndtv.in