सुनार सोना-चांदी गुलाबी कागज़ में ही क्यों देते हैं?
Story created by Renu Chouhan
21/08/2025 कभी सोचा है कि सुनार सोना-चांदी हमेशा गुलाबी कागज़ में ही क्यों देते हैं?
Image Credit: MetaAI
चलिए आपको बताते हैं इस खास गुलाबी कागज की कहानी.
Image Credit: MetaAI
गुलाबी कागज का इस्तेमाल करने का कोई एक नहीं बल्कि 5 कारण हैं.
Image Credit: MetaAI
1. लक्ष्मी का प्रतीक - गुलाबी रंग मां लक्ष्मी यानी धन की देवी का प्रतीक होता है.
Image Credit: MetaAI
2. शगुन और समृद्धि- गुलाबी रंग शगुन, समृद्धि और शुभ काम का प्रतीक होता है.
Image Credit: MetaAI
3. सोना लाल और गुलाबी रंग चांदी के साथ बहुत खूबसूरत लगती है.
Image Credit: MetaAI
4. गुलाबी कागज में सोने-चांदी जूलरी में खरोंच नहीं लगती यानी उनमें नई जैसी चमक हमेशा बनी रहती है.
Image Credit: MetaAI
5. परंपरा - शुरूआत से ही इसी गुलाबी कागज का इस्तेमाल होता आ रहा है, इसीलिए ये अब परंपरा बन गई है.
Image Credit: MetaAI
और देखें
मखाने भूनकर खाने चाहिए या नहीं?
सेक्स पर टैक्स! इस देश में था ये अजीबोगरीब टैक्स
दुनिया का पहला बजट
ताजमहल हो गया पहले से खूबसूरत, देखिए ये लेटेस्ट तस्वीर
Click Here