Image credit: Lexica

Image credit: Lexica

Story by: Renu Chouhan

Image credit: Lexica

कौन थी वफा बेगम,  जिसने बनवाया था नकली 'कोहिनूर हीरा'
 

29/06/2024

भारत का कोहिनूर हीरा आज भी रानी विक्टोरिया के ताज में जड़ा हुआ है.

Image credit: Lexica

इस हीरे को रानी विक्टोरिया के ताज में जड़ने से पहले जौहरियों ने उसे 1 महीना 8 दिन तक तराशा, तब जाकर उनसे ताज में लगाया.

Image credit: Lexica

लेकिन इसी हीरे से जुड़ी एक और कहानी है जो 1812 में कश्मीर के सूबेदार अतामोहम्मद और अफगानिस्तान के शासक शाहशुजा की बेगम वफा बेगम से जुड़ी हुई है.

Image credit: Lexica

दरअसल, अतामोहम्मद ने शाहशुजा को अपनी कैद में रखा हुआ था. अपने पति शाहशुजा को आजाद कराने के लिए वफा बेगम पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह के पास पहुंचीं.

Image credit: Lexica

वफा बेगम ने राजा रणजीत से कहा कि अगर वो उनके पति को आज़ाद करा देते हैं तो वो उन्हें बेशकीमती कोहिनूर हीरा भेंट में देंगी.

Image credit: Lexica

पंजाब के वीर महाराजा ने शाहशुजा को अतामोहम्मद से आज़ाद करा लाहौर भेज अपना वादा पूरा किया.

Image credit: Lexica

लेकिन वफा बेगम ने कोहिनूर हीरा रणजीत सिंह को नहीं दिया, और लंबे समय तक अपने वादे को टालती रहीं.

Image credit: Lexica

महीनों तक जब हीरा नहीं मिला तो रणजीत सिंह लाहौर वफा बेगम के पास पहुंचे, काफी विलंब के बाद बेगम ने रणजीत सिंह को नकली हीरा सौंप दिया.

Image credit: Lexica

लेकिन जैसे ही रणजीत को हीरा नकली होने की बात पता चली तो उन्होंने क्रोध में शाहशुजा की हवेली घेर ली.

Image credit: Lexica

जब रणजीत सिंह ने कोहिनूर के बारे में पूछा तो शाहशुजा ने उसे अपनी पगड़ी में छिपा लिया. ये बात राजा को पता चली.

Image credit: Lexica

इसी वजह से शाहशुजा को रणजीत सिंह ने गुरुग्रंथ साहब की प्रतिज्ञा दिलवाई और 'पगड़ी-बदल भाई' रस्म में पगड़ी बदल असली कोहिनूर हासिल कर लिया.

Image credit: Lexica

और देखें

आंध्र प्रदेश की नई अमरावती में क्या है खास

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

पाकिस्तान में बनी 'महाराजा रणजीत सिंह' की ये मूर्ति क्यों है खास?

Click Here