पक्षी सोते वक्त जमीन पर गिरते क्यों नहीं?

Story created by Renu Chouhan

04/2/2025

पक्षियों का सारा जीवन पेड़ों पर निकल जाता है. वहीं वो रहते हैं और अपने बच्चों को बड़े करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन कभी सोचा है कि आखिर वो पेड़ पर ही सोते हुए गिरते क्यों नहीं?

Image Credit:  Unsplash

क्योंकि सभी पक्षी अपने घोसलों के अंदर नहीं सोते, ज्यादातर पक्षी घोसले के पास ही टहनियों पर सोते हैं.

Image Credit:  Unsplash

फिर भी वो नींद में जमीन पर क्यों नहीं गिरते? चलिए आपको बताते हैं जवाब.

Image Credit:  Unsplash

क्योंकि जैसे ही पक्षी सोते हैं, उनके पैरों के पंजे अपने आप ही मौजूदा जगह को टाइट से जकड़ लेते हैं.

Image Credit:  Unsplash

इसी वजह से पक्षी कभी भी नींद में पेड़ों की टहनियों से गिरते नहीं है.

Image Credit:  Unsplash

वो बेखौफ होकर मौजूदा जगह पर सो जाते हैं, क्योंकि उनके पंजों कि पकड़ काफी मजबूत होती है.

Image Credit:  Unsplash

तो अगर आपसे आगे कभी भी कोई ये सवाल करे, तो आप उसे ये जवाब दे सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

सोडियम की मात्रा को कम करते हैं ये मसाले

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here