कौन होगी एकता कपूर के शो के सातवें सीजन की 'नागिन', इन 2 एक्ट्रेस के बीच है 

Story Created By: Aishwarya Gupta

एकता कपूर के हिट टीवी सीरियल 'नागिन' दर्शकों के बीच अपना अलग फैनबेस बना चुका है. 

Instagram/@ektarkapoor

शो 'नागिन' के छह सीजन आ चुके हैं और फैंस को सातवें सीजन का बेसब्री से इंतजार है. 

Instagram/@ektarkapoor

'नागिन' के छठे सीजन में एकता कपूर की नागिन 'बिग बॉस सीजन 15' की विनर तेजस्वी प्रकाश बनी थीं. तेजस्वी को इस रोल के लिए काफी तारीफें मिली थीं. 

Instagram/@tejasswiprakash

वहीं, अब नागिन 7 के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं. पहले अंकिता लोखंडे का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब दो नई एक्ट्रेस के नाम इस लिस्ट में जुड़ गए हैं. 

Instagram/@lokhandeankita

रिपोर्ट्स के मुताबिक नागिन 7 के लिए आयशा सिंह और कनिका मान के बीच टक्कर चल रही है.

Instagram/@officialkanikamann

जी हां, एकता कपूर के नए शो के लिए आयशा सिंह और कनिका मान दोनों को ही अप्रोच किया गया है. 

Instagram/@ayesha.singh19

बता दें कि नागिन के लिए आयशा सिंह का नाम पहले भी सामने आया था, लेकिन ये महज सिर्फ अफवाह निकली.

Instagram/@ayesha.singh19

अब देखना ये होगा कि आयशा सिंह और कनिका मान में से सीरियल 'नागिन 7' का लीड रोल किसे मिलता है.

Instagram/@officialkanikamann

और देखें

एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं 'बिग बॉस 17' फेम अभिषेक-आयशा? शेयर की मस्ती भरी वीडियो

कोई था टैरो कार्ड रीडर, किसी ने किया कॉल सेंटर में काम... जानें टीवी सितारों के प्रोफेशन

पहले थी बैकग्राउंड डांसर, अब हैं टीवी की फैशन दीवा, पहचाना इन्‍हें?

जानें आपके राज्‍य में क्‍या है गोल्‍ड का रेट

Click Here