@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

कौन हैं 'The Rebel Kid' अपूर्वा मुखीजा

11/02/2025

Instagram/@the.rebel.kid

2001 में जन्मी, अपूर्वा मुखिजा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. 

Instagram/@the.rebel.kid

अपूर्वा मुखिजा अपने मिनी व्लॉग्स, स्‍टोरी कहने के स्‍टाइल और लाइफस्टाइल, फैशन और ट्रेवल व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं. 

Instagram/@the.rebel.kid

अपूर्वा मुखिजा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, पानीपत और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, नई दिल्ली में पढ़ाई की है. वह मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.टेक कर चुकी हैं.

Instagram/@the.rebel.kid

उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल की मानें तो वह डेल टेक्नोलॉजीज में एसोसिएट सेल्स इंजीनियर एनालिस्ट हैं.

Instagram/@the.rebel.kid

वह Dineout, MX TakaTak, The Sparks Foundation जैसी कई कंपनियों में सोशल मीडिया मार्केटिंग और वेब डेवलपमेंट में इंटर्नशिप कर चुकी हैं. 

Instagram/@the.rebel.kid

उन्हें फोर्ब्स की 2023 की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स में लिस्‍टेड किया गया था और फोर्ब्स की 2024 की क्रिएटर लिस्ट में उन्‍हें 8वां स्थान मिला था.

Instagram/@the.rebel.kid

सिर्फ 24 साल की उम्र में, वह OnePlus, Netflix, Spotify, Google, Hotstar, Amazon, Flipkart और Meta सहित 60 से ज्‍यादा फेमस ब्रांड के साथ कोलाबरेशन कर चुकी हैं.

Instagram/@the.rebel.kid

वह हिंदी वेब सीरीज 'बात पक्की' (2025) में भी दिखाई दीं है. इतना ही नहीं अपूर्वा कई फैशन शो में रैंप वॉक भी कर चुकी हैं. 

Instagram/@the.rebel.kid

अपूर्वा 2023 एक्सहिबिट अवार्ड, 2024 हूज़ नेक्स्ट इन्फ्लुएंसर अवार्ड (स्टोरीटेलर ऑफ द ईयर), 2024 एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड (राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर), और 2024 कॉस्मोपॉलिटन ब्लॉगर अवॉर्ड भी पा चुकी हैं.

और देखें

आपका बच्‍चा भी बन जाएगा हेल्दी और गोलू-मोलू, बस करने होंगे ये काम

Click here