कौन हैं समाजवादी पार्टी के आज़मगढ़ से उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव?
Story created by Shikha Sharma
लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के गढ़ आज़मगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं.
Image credit: PTI
धर्मेंद्र यादव का जन्म अभयराम यादव और जय देवी के घर 3 फरवरी, 1979 को हुआ था.
Image credit: PTI
उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा सैफई में की और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
Image credit: PTI
धर्मेंद्र यादव 2003 में सैफई में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए थे.
Image credit: PTI
2004 के लोकसभा चुनावों के बाद जब मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी सीट खाली की, तो 25 वर्षीय धर्मेंद्र यादव को उपचुनाव में उतारा गया.
Image credit: PTI
उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के अशोक शाक्य को हराकर 1.7 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की.
Image credit: PTI
2009 के लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश की बदांयू सीट से जीत हासिल की.
X/@MPDharmendraYdv
2014 में भाजपा लहर के बावजूद, यादव ने भाजपा के वागीश पाठक को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी. लेकिन, 2019 के चुनाव में वह सीट हार गए.
X/@MPDharmendraYdv
2022 में हुए उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव ने आज़मगढ़ से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने हरा दिया.
X/@MPDharmendraYdv
इस बार भी इस सीट से उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' से ही है.
X/@MPDharmendraYdv
और देखें
कौन हैं यूट्यूबर maxtern, जिन पर एल्विश यादव ने बरसाए थे लात घूंसे
बेहद ग्लैमरस हो चुकी है टीवी की ये एक्ट्रेस, 'कसम से' में बानी बन बनाई थी अपनी पहचान
Click Here