कौन हैं यूट्यूबर maxtern, जिन पर एल्विश यादव ने बरसाए थे लात घूंसे

Story created by Shikha Sharma

फेमस यूट्यूबर सागर ठाकुर, जिन्हें "मैक्सटर्न" के नाम से जाना जाता है, ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव पर गुरुग्राम में मारपीट करने का आरोप लगाया है.

Instagram/@maxtern

इसके बाद यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज की ली गई है. पर मुद्दा ये है कि आखिर मैक्सटर्न हैं कौन.

Instagram/@maxtern

X पर मैक्सटर्न के बायो के अनुसार, सागर ठाकुर का जन्‍म 24 नवंबर, 1998 को हुआ था. 

Instagram/@maxtern

सागर एक इंटरप्रेन्योर, एक रियल एस्टेट प्रोफेशनल, एक गेमर, एक कांटेंट क्रिएटर और ट्रेवलर हैं.

Instagram/@maxtern

मैक्सटर्न एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जहां वह व्यंग्यात्मक और हल्के-फुल्के वीडियो अपलोड करते हैं.

Instagram/@maxtern

इसके अलावा सागर का एक गेमिंग चैनल भी है, जिसमें गेमप्ले कमेंट्री, लाइव स्ट्रीम और फेमस गेम के लिए टिप्स शामिल हैं.

Instagram/@maxtern

सागर के ऑनलाइन फॉलोअर्स की संख्या अच्छी-खासी है, उनके मेन चैनल पर 1.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उनके गेमिंग चैनल, मैक्सटर्न पर 9.24K सब्सक्राइबर हैं.

Instagram/@maxtern

सागर ठाकुर ने अपनी इंजीनियरिंग आईआईटी, खड़गपुर से पूरी की है.

Instagram/@maxtern

सागर ठाकुर के इंस्टाग्राम पर भी 1M फॉलोअर्स हैं.

Instagram/@maxtern

और देखें

जानिए महुआ मोइत्रा के बारे में

एक्‍ट्रेस Aishwarya Sharma ने दिया अपना हेल्थ अपडेट

इस तारीख से पहले घर बैठे फ्री में अपडेट कराएं अपना आधार कार्ड, जान लें डेडलाइन और प्रोसेस

पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे

Click Here