घर में कौन-सी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए
Byline Shikha Sharma
11/12/2024 वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में कुछ मूर्तियों को नहीं रखने की सलाह दी जाती है.
Image credit: Unsplash
कहा जाता है कुछ मूर्तियां नेगेटिव एनर्जी या अशुभ प्रभाव ला सकती हैं. आइए जानते हैं, ये मूर्तियां कौन-कौन सी है.
Image credit: Unsplash
कहा जाता है किसी भी देवी-देवता की टूटी हुई या खंडित मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए. इसे तुरंत किसी जल में विसर्जित कर देना चाहिए.
Image credit: Pexels
ऐसी मूर्तियां जिनमें युद्ध या संघर्ष के दृश्य हों, उन्हें घर में लगाने से अशांति आ सकती हैं.
Image credit: Lexica
भगवान शिव की तांडव नृत्य मुद्रा को घर में रखने की सलाह नहीं दी जाती, क्योंकि यह विनाश का प्रतीक मानी जाती है.
Image credit: Lexica
कहते हैं ऐसी मूर्तियां जिनमें देवी-देवता दुखी नजर आ रहे हों, उन्हें घर पर रखने से बचना चाहिए.
Image credit: Lexica
वास्तु के अनुसार, एक ही देवता की कई मूर्तियां एक स्थान पर रखना वास्तु दोष माना गया है.
Image credit: Unsplash
कहा गया है कि घर में काली मां, राहु-केतु, शनि देव की मूर्ति नहीं होनी चाहिए. क्योंकि ये सब उग्र मूर्तियां मानी जाती हैं.
Image credit: Pexels
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Image credit: Unsplash
और देखें
2025 Predictions : जानिए क्या कहती है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां
11 दिसंबर : दिलीप कुमार, प्रणब मुखर्जी और नजीब महफूज का जन्म
करी पत्ते को ऐसे लगाने से बाल होते हैं घने और काले
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here