Story : SHikha Sharma
2025 Predictions : टकरा सकते हैं क्षुद्रग्रह, आ सकती है प्लेग जैसी महामारी... जानिए क्या कहती है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां
2025 आने वाला है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर लोग 2025 की भविष्यवाणियों को लेकर खूब सर्च कर रहे हैं.
Image Credit: iStock
ऐसे में भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आइए जानते हैं 2025 को लेकर उन्होंने क्या कहा है.
Image Credit: Unsplash
ज्योतिषी के मुताबिक, 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष थकने के कारण दोनों पक्ष इसे खत्म कर सकते हैं.
Image Credit: Lexica
नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की है कि नया साल इंग्लैंड पर भारी पड़ेगा. उसे "प्लेग" के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है.
Image Credit: Lexica
एक अन्य भविष्यवाणी में कहा गया है कि 2025 में एक विशाल क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकरा सकता है, या ग्रह के नजदीक आ सकता है.
Image Credit: Unsplash
भविष्यवाणी में यह भी कहा गया है कि दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील को बाढ़ और संभावित ज्वालामुखी गतिविधि का सामना करना पड़ सकता है.
Image Credit: Unsplash
नास्त्रेदमस ने 1555 में "लेस प्रोफेटीज" नामक बुक पब्लिश की थी, जिसमें 942 भविष्यवाणियों को कविताओं के रूप में लिखा गया था.
Image Credit: Lexica
पैसा, निवेश, कमाई से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें
Click Here