फ्रीजर में क्या रख सकते हैं और क्या नहीं?

Story created by Renu Chouhan

23/05/2025

फ्रिज में फल-सब्जियां रखने के बाद कोई जगह नहीं बचती. वहीं, फ्रीजर में सिर्फ बर्फ के अलावा कुछ होता नहीं.

Image Credit:  Unsplash

तो क्या फ्रीजर में भी और सामान रखा जा सकता है? चलिए बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. डेयरी प्रोडक्ट - दूध, क्रीम और दही के अलावा मक्खन, घी, चीज़ तीनों को फ्रीज़र में रख सकते हैं.

2. फल और सब्जियां - कटे हुए फल और सब्जियां जैसे मटर, कॉर्न्स, बेरीज़ और कटे फ्रूट्स को फ्रीजर में रख सकते हैं.

Image Credit:  Renu Chouhan

3. आटा-बेसन - सूजी, बेसन, नारियल का बुरादा आदि के साथ-साथ जिप लॉक बैग में गुथा हुआ आटा भी फ्रीजर में रखा जा सकता है.

Image Credit:  Unsplash

4. पका हुआ खाना - पकी हुई सब्जियों के साथ-साथ स्नैक्स भी एयरटाइट डिब्बे में रखे जा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. मीट - कच्चा या पका दोनों ही तरीकों के मीट को एयरटाइट बैग या बॉक्स में रखा जा सकता है.

Image Credit:  Unsplash

6. आइसक्रीम और फ्रोजन फ्रूट - कुल्पी, योगर्ट, आइसक्रीम के साथ-साथ मार्केट में मिलने वाले सभी फ्रोजन फूड्स फ्रीजर में रखे जा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

क्या न रखें - फ्रीजर में कभी अंडा, खीरा, तरबूज, खरबूज, टमाटर, दूध, दही, पैक्ड फूड आदि को नहीं रखना चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral

खीरे के डंठल को काटकर घिसते क्यों हैं?

क्या जानते हैं समुद्र कितना गहरा है?

AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़

Click Here