कुत्ता काटने के तुरंत बाद क्या करें?

Story created by Renu Chouhan

30/06/2025

कुत्ते के काटने के तुरंत बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, चलिए बताते हैं क्या.

Image Credit:  Unsplash

1. कुत्ते के काटने के बाद अगर जख्म से खून बह रहा है तो उसे बहने दें.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. 2 से 4 मिनट बाद फिर खून को रोकने के लिए कपड़ा बांध लें. 

3. काटी हुई जगह को तुंरत पानी से साफ करें. बेहतर होगा कि आप 10 से 15 मिनट तक, साबुन से घाव वाली जगह को धोएं.

Image Credit:  Unsplash

4. इसके तुंरत बाद घाव पर एंटीसेप्टिक जैसे डेटॉल आदि लगा लें.

Image Credit:  Unsplash

5.  डॉक्टर के पास जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी जाएं.

Image Credit:  Unsplash

6. डॉक्टर से एंटी-रेबीज वैक्सीन (ARV) लगवाएं. अगर घाव गहरा है तो डॉक्टर रैबीज़ इम्यून ग्लोब्युलिन (RIG) भी लगवाएं.

Image Credit:  Unsplash

7. इंजेक्शन का कोर्स पूरा लगवाएं, इसी के साथ अगर मुमकिन है तो काटे हुए कुत्ते पर नजर रखें. 

Image Credit:  Unsplash

8. कुत्ता अगर बीमार या पागल दिखे तो तुरंत डॉक्टर को बताएं. इसी के साथ कुत्ते के काटने के घाव को कभी भी हल्के में न लें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी

गुड़ चना खाने के 7 जबरदस्त फायदे

भिंडी में मौजूद चिपचिपे पदार्थ को क्या कहते हैं?

दुनिया के 7 सबसे खतरनाक कुत्ते

Click Here