चार धाम की यात्रा के दौरान न करें ये 7 काम

Story created by Renu Chouhan

केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री…चार धाम में लाखों भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं. लेकिन आप इस यात्रा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो यहां दी जा रही 7 बातों का खास भी ध्यान रखें.

Image credit : PTI

तय तारीख पर जाएं

तय तारीख से पहले यात्रा के लिए ना निकलें, क्योंकि ऐसा करने से वहां का परिवहन विभाग आपको बीच रास्ते से ही वापस भेज देगा.

Image credit : PTI

बिना रजिस्ट्रेशन

चार धाम बिना रजिस्ट्रेशन के ना जाएं ऐसा करने से आपको वापस भेज दिया जाएगा, साथ ही आपके ट्रैवल एजेंट का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.

Image credit : PTI

मोबाइल No No…

मंदिर के आस-पास ही नहीं बल्कि 50 मीटर की दूरी तक भी यहां मोबाइल ले जाना बैन है.

Image credit : Unsplash

नहीं बनेंगी Reels

मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाना तो बैन है ही, साथ ही वहां आस-पास रील्स शूट करने पर भी मनाही है.

Image credit : Unsplash

खाली हाथ न जाएं

चार धाम में भीड़ बहुत है इसीलिए अपने साथ खाना-पानी ज्यादा लेकर चलें.

Image credit : Unsplash

ये भी न भूलें

खाना और ज्यादा पानी के साथ-साथ आप एक्स्ट्रा कपड़े, अपनी दवाएं और जरूरी सामानों को ले जाना ना भूलें.

Image credit : Unsplash

VIP दर्शन बंद

बता दें कि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Image credit : PTI

नोएडा में मई-जून की गर्मी में घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें

Image  credit: Unsplash