क्या है Masked आधार कार्ड और कहां आता है काम?
Image credit: X/UIDAI Byline: Renu Chouhan
आधार कार्ड हमारी पहचान है, लेकिन आज भी इससे जुड़े ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब लोगों को नहीं मालूम.
आधार कार्ड
Image credit: Instagram/aadhaar_official जैसे आपको मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) कार्ड के बारे में मालूम है?
मास्क्ड आधार
Image credit: NDTV कई लोगों को ये मास्क आधार कार्ड फर्जी लगता है, लेकिन आपको बता दें ये बिल्कुल भी फर्जी नहीं है.
फर्जी
Image credit: NDTV
दरअसल इस आधार कार्ड में आपके आधार नंबर के शुरू के 8 डिजिट छुपे हुए होते हैं.
8 डिजिट
Image credit: NDTV मास्क आधार कार्ड में बाकी सारी जानकारी जैसे आपकी फोटो, क्यूआर कोड, डेमोग्राफिक इंफॉर्मेशन आदि सब कुछ मौजूद रहता है.
जानकारी
Image credit: NDTV इस मास्क कार्ड को भारत सरकार यानी UIDAI ने ही जारी किया है.
पासवर्ड
Image credit: Instagram/aadhaar_official इस कार्ड को जारी करने का मकसद आपकी सुरक्षा ही है.
सुरक्षा
Image credit: Instagram aadhaar_official दरअसल जहां भी आपको आधार कार्ड सिर्फ पहचान के तौर पर देना हो जैसे होटल में रहने या छोटे-मोटे फॉर्म्स के साथ लगाने आदि, वहां इसका इस्तेमाल किया जाता है.
पहचान पत्र
Image credit: Instagram/aadhaar_official इससे कोई भी आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता.
गलत इस्तेमाल
Image credit: Instagram/aadhaar_official और देखें
सेलेब्स की तरह आप भी कर सकते हैं Insta कमेंट्स को ऑफ, जानिए कैसे
7 Tips जिससे कभी गर्म नहीं होगा मोबाइल
Instagram Trick: एक साथ अर्काइव पोस्ट Delete करें ऐसे
WhatsApp की फोटोज़ और वीडियोज़ ने भर दिया है Mobile, तो इस Trick से पाएं छुटकारा
क्लिक करें