@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

हो गई है पेट में गर्मी, मुंह के छालों ने कर दिया है परेशान, तो इस एक चीज को आज से ही खाना शुरू कर दें

28/03/2025

Image credit: Unsplash

जंक फूड, ऑयली फूड या डाइजेशन सिस्‍टम खराब होने से पेट में गर्मी होने लगती है. 

Image credit: iStock

ऐसे में आइए आज आपको बताते हैं गोंद कतीरे के बारे में, जो चुटकी में पेट की गर्मी को दूर कर देता है.

Image credit: iStock

गोंद कतीरा को आयुर्वेदिक औषधि माना गया है, इसे एस्ट्रागैलस नामक पौधे से निकाला जाता है.

Image credit: Lexica

ये व्‍हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट पदार्थ होता है, जिसे पानी में कुछ देर भिगोकर रखने से ये फूलकर चिपचिपे पदार्थ का रूप ले लेता है.

Image credit: Unsplash

इसकी तासीर काफी ठंडी मानी गई है, जिसके चलते इसका सेवन गर्मियों में खूब किया जाता है.

Image credit: Unsplash

इसे आप दूध में मिलाकर ठंडाई की तरह पी सकते हैं.

Image credit: Unsplash

पेट की गर्मी ही नहीं ये पिंपल, मुंह के छालों, कब्‍ज से छुटकारा दिलाने में भी कारगर होता है.

Image credit: Unsplash

गोंद कतीरे से शरीर की नमी बनी रहती है, जिससे गर्मियों में शरीर में होने वाली पानी की कमी से बचा जा सकता है.

और देखें

 जाना है ऑफिस, पर कपड़ों को प्रेस करने का नहीं है टाइम, तो ये Quick Ironing Hacks अपनाएं 

Click here