@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

जाना है ऑफिस, पर कपड़ों को प्रेस करने का नहीं है टाइम, तो ये Quick Ironing Hacks अपनाएं

27/03/2025

Image credit: Pexels 

कपड़ों पर दोनों तरफ स्प्रे करें, उन्हें लगभग पांच मिनट के लिए ड्रायर में डालें, इसकी गर्माहट से कपड़ों पर पड़े रिंकल्‍स हट जाएंगे.

Image credit: Pexels 

हमेशा ऐसी ब्रांडेड स्टीम आयरन यूज करें, जो जल्दी गर्म हो और सस्ते मॉडल्स की तुलना में अधिक स्टीम दे.

Image credit: Pexels 

कपड़ों को स्प्रे करके प्रेस करें, इससे आयरनिंग तेज़ और आसान हो जाती है, खासकर पैंट और स्कर्ट के लिए.

Image credit: Pexels 

कपड़ों को उल्‍टा करके प्रेस करने से ये जल्‍दी खराब नहीं होते.

Image credit: Pexels 

आयरन और डेलीकेट आउटफिट के बीच टावल रखें, ताकि इन्हें सुरक्षित रखा जा सके और रिंकल्‍स हटाई जा सकें.

Image credit: Pexels 

कॉलर, कफ और बॉर्डर पर ज्‍यादा ध्यान दें, क्योंकि इन पर अधिक रिंकल्‍स होते हैं.

Image credit: Pexels 

हमेशा स्टीम यूज करें, ये रिंकल्‍स को आसानी से हटा देती है.

Image credit: Pexels 

प्रेस करते समय अपने कपड़ों को एक हैंगर पर लटकाएं, ताकि स्टीम आयरनिंग और रिंकल्‍स को हटाने में आसानी हो.

और देखें

     80 साल बाद आज फटने वाला है एक तारा, क्‍या आप देख पाएंगे ये खूबसूरत नजारा? 

Click here