@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: Pixabay

बहुत काम का है बैग और बोतलों में निकलने वाला ये पैकेट, ऐसे करें यूज़

आपने देखा होगा कि आपको हर डिब्बे और बोतल में एक व्हाइट पाउच जरूर मिलता है.

Image Credit: Pixabay

लेकिन क्या आपको मालूम है कि आखिर ये किस काम आता है?

Image Credit: Pixabay

अगर आपको नहीं पता तो बता दें, ये आपकी चीज़ों को मॉइश्चर से बचाता है यानी ये जिस भी सामान में होगी उसमें कभी गीलेपन की वजह से फंफूद आदि नहीं लगेगी.

Image Credit: Pixabay

इसीलिए इस सिलिका जैल बैग को फेंके नहीं बल्कि इन तरीकों से इसका इस्तेमाल करें.

Image Credit: Pixabay

1. अगर आपका मोबाइल गीला हो जाए तो उसे खोलकर और पोंछ कर एक जिप लॉक बैग में डाल दें और उसमें सिलिका जैल का पाउच भी डाल दें.

Image Credit: Pixabay

2. मॉनसून में लेदर शूज़ या बैग बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं, तो उनमें ये सिलिका जैल का पाउच डालकर रख दें, उनमें मॉइश्चर नहीं लगेगा.


Image Credit: Pixabay

3. आपके रोज़ाना के पर्स में भी कई बार मॉनसून की वजह से बदबू या गीलापन हो जाता है, ये जैल उससे भी राहत दिला देगा. बस अपने बैग में इसका पाउच डाल लें.

Image Credit: Pixabay

5. आपके घर में सिल्वर या एल्यूमिनियम की चीज़ों में मॉइश्चर की वजह से अगर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं, तो ये बैग उनमें भी डालकर रख दें.

Image Credit: Pixabay

6. आपकी अलमारी में अगर मॉनसून में सीलापन रहता है तो उसमें भी सिलिका जैल का पाउच रख दें.

Image Credit: Pixabay

7. जब आप कोई लोहा या बर्तन सूखी जगह पर स्टोर करें, तो उसमें भी ये सिलिका जैल का पाउच डालकर रखें, इससे उनमें कभी दाग धब्बे या नमी नहीं आएगी.

Image Credit: Pixabay

और देखें

क्या वॉशिंग मशीन में गंदे कपड़े रखने चाहिए?

क्लिक करें