@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: Lexica

क्या वॉशिंग मशीन में गंदे कपड़े रखने चाहिए?

अक्सर घरों में देखा गया है कि हम सभी अपने गंदे कपड़ों को वॉशिंग मशीन में ही स्टोर करते हैं, और धोने के समय सभी पर एक साथ पानी डालकर चला देते हैं.

Image Credit: Lexica

क्योंकि कोई भी लॉन्ड्री बैग या फिर गंदे कपड़े रखने के लिए अलग से जगह बनाना नहीं चाहता.

Image Credit: Lexica

लेकिन क्या अपने गंदे कपड़ों को वॉशिंग मशीन में स्टोर करना सही है? चलिए जानते हैं.

Image Credit: Unsplash

गंदे कपड़ों में शरीर का पसीना और बाहर की धूल-मिट्टी जैसी गंदगी लगी होती है, और जब आप इन्हीं कपड़ों को वॉशिंग मशीन में स्टोर कर देते हैं, तो ये बढ़ते हैं.

Image Credit: Unsolash

यानी ये मशीन में बाकी कपड़ों के साथ मिलकर और बैक्टीरिया बढ़ाते हैं.

Image Credit: Lexica

अब अगर मशीन में पूरे परिवार के कपड़े हो तो बैक्टीरिया बनने का ये प्रोसेस और तेज़ी से होता है.

Image Credit: Unsplash

यानी आपके कपड़े मशीन में धुलने के बाद साफ नहीं बल्कि पहले जैसे गंदे, बदबूदार या कहें कीटाणुओं से भरे हुए ही रहते हैं.

Image Credit: Lexica

धूप में न सुखाए जाने वाले कपड़ों में ये कीटाणु और ज्यादा बढ़ते हैं.

Image Credit: Unsplash

और ऐसा कोई पाउडर नहीं जो कपड़े की गंदगी के साथ-साथ इस कीटाणुओं को मार सके.

Image Credit: Lexica

इसीलिए गंदे कपड़ों को मशीन में स्टोर न करके बाहर की लॉन्ड्री बैग में रखें, और सिर्फ धोने के समय ही मशीन में डालें.

Image Credit: Lexica

और देखें

मॉनसून में AC चलाना चाहिए या नहीं ?

क्लिक करें