441505756_997344975083980_7168983844010703782_n-vumtjgkdpf.jpg
NDTV

'सिनेमा लवर्स डे' पर सिर्फ 99 रुपये में दिखिए कोई भी फिल्‍म! जरूर उठाएं फायदा

Story By Aishwarya Gupta

NDTV
30/05/2024
441502913_995443361940808_4471759303479542141_n-eszdupzrfu.jpg

31 मई को आप सिर्फ 99 रुपये खर्च कर कोई भी फिल्‍म देख सकते हैं, वो भी सिनेमा हॉल पर. 

Image Credit: Unsplash 

438101041_994099522075192_6274184881544732297_n-permastnve.jpg

यह मजाक नहीं, बल्‍क‍ि सच है, 31 मई 2024 को ‘सिनेमा लवर्स डे' सेलिब्रेट किया जा रहा है. 

Image Credit: Unsplash 

438092643_993480582137086_3805832217255323709_n-iyacahzbwe.jpg

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमएआई ने घोषणा की कि इस साल 31 मई को सिनेमा लवर्स डे मनाया जाएगा.

Image Credit: Unsplash 

एमएआई ने ऐलान किया कि 31 मई को फिल्म प्रशंसक देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये प्रति व्यक्ति की दर पर सिनेमाघरों में फिल्म देख सकेंगे.

Image Credit: Unsplash 

एमएआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि PVR, INOX, Cinepolis, मिराज और डिलाइट जैसे कई हॉल्स में 31 मई को सिर्फ 99 रुपये में टिकट मिलेगी.

X/@MAofIndia

साथ ही देशभर की 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स ने 'सिनेमा लवर्स डे' समारोह में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है.

Image Credit: Unsplash 

जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की द मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Image Credit: Unsplash 

एक पोस्ट शेयर कर धर्मा प्रोडक्शन्स ने बताया है कि सिनेमा लवर्स डे पर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही' के टिकट सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकेंगे.


Image Credit: Unsplash 

NDTV

और देखें

क्यों झुलस रही है दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में सबसे ज्यादा गर्मी? जान लीजिए ये कारण

 चीन तक पहुंची चाय की दीवानगी, भारत से 6 गुना बड़ा है यहां की टी मार्केट 

ये हैं देश के सबसे गर्म शहर जिन्होंने साल 2024 में तोड़े गर्मी के सभी रिकॉर्ड

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Click Here