Vodafone Idea यूजर अब फ़्री देख पाएंगे Netflix - देखें प्लान

Story created by Vivek Rastogi

टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने अपने यूज़रों के लिए Netflix के साथ साझेदारी की घोषणा की, और अपने प्री-पेड यूज़रों के लिए 2 प्लान घोषित किए.


Image Credit: iStock

ये प्लान Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेटा बंडल पेश करते हैं, और यूज़र मोबाइल के साथ TV पर भी Netflix देख सकेंगे.

Image Credit: iStock

पहला पैक ₹998 में 1.5GB डेटा रोज़, 100 SMS रोज़, अनलिमिटेड फ़ोन कॉल और Netflix बेसिक (TV या मोबाइल) के साथ 70 दिन के लिए आता है.

दूसरा पैक ₹1399 में 2.5GB डेटा रोज़, 100 SMS रोज़, अनलिमिटेड फ़ोन कॉल और Netflix बेसिक (TV या मोबाइल) के साथ 84 दिन के लिए आता है.

कंपनी के बयान के मुताबिक, मुंबई और गुजरात के यूज़र ₹1099 में 70 दिन की वैधता वाली वैलिडिटी को चुन सकते हैं.

Image Credit: iStock

Vodafone Idea ने कहा है कि वह जल्द ही Netflix बंडल पोस्टपेड प्लान भी लेकर आएगी.

टेलीकॉम प्रोवाइडर के मुताबिक, इस साझेदारी से यूज़र पसंदीदा डिवाइस पर बेस्ट स्ट्रीमिंग एक्सपीरिएन्स के साथ वर्ल्ड-क्लास एंटरटेनमेंट हासिल कर सकेंगे.

क्रेडिट स्कोर को बेहतर करने के 5 आसान तरीके

इस तरह की अन्य ख़बरें

Click Here