गर्मियों में अरुणाचल प्रदेश की इन ठंडी जगहों की करें सैर, यहां की खूबसूरती मोह लेगी मन 

Story created by Aishwarya Gupta

02/06/2024

अरुणाचल प्रदेश जिसे सूरज की भूमि भी कहा जाता है, बहुत ही खूबसूरत और दर्शनीय स्थल है. 


Image Credit: Unsplash 

अपने देश में सबसे पहले यहीं सूर्योदय होता है. यही वजह है कि इसे उगते सूरज की भूमि कहा जाता है. 


Image Credit: Unsplash 

अरुणाचल प्रदेश की सुंदरता और संस्कृति से प्राभावित होकर अपने देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी हर साल सैलानी घूमने के लिए आया करते हैं. 

Image Credit: Unsplash 

सर्दियों के दौरान यहां पर तापमान दिन और रात में माइनस डिग्री में तक चला जाता है. हालांकि, गर्मियों में यहां का नजारा बेहद रोमांचक और खूबसूरत होता है. 

Image Credit: Unsplash 

अगर आप भी गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जानते हैं अरुणाचल प्रदेश में कौन सी जगहों पर जाना आपके लिए रोमांचक होगा. 

Image Credit: Unsplash 

तवांग मठ भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ है. ये मठ एक तवांग युद्ध स्मारक के रूप में स्थापित है, जो एक 40 फीट की एक संरचना है. 

Image Credit: Unsplash 

बम ला दर्रा भारत के अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत के लहोखा विभाग के बीच हिमालय पर्वत का एक पहाड़ी दर्रा है. यहीं पर एक बार तिब्बत से आए दलाई लामा ने शरण ली थी. यहां बहुत सारे बौध मठ है.

Image Credit: Unsplash 

सेला दर्रा पश्चिमी कामेंग जिले और तवांग को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग यही है. ये तिब्बती बौद्ध धर्म में एक पवित्र तीर्थ स्थल है. बौद्धों का मानना है कि यहां पर 101 पवित्र झीलें हैं. 

Image Credit: Unsplash 

इसे नूरनांग वाटर फॉल और बोंग बोंग वाटर फॉल के नाम से भी जाना जाता है. ये हमारे देश के सबसे सुंदर वाटर फॉल में से एक वाटर फॉल है. यहां पर पानी 100 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है. 

Image Credit: Unsplash 

सेनगेस्टर झील को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से सैलानी यहां आया करते हैं. कांच जैसा साफ पानी और आसमान में छाए काले बादल देखने लायक होते हैं. यहां बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.

Image Credit: Unsplash 

और देखें

हाथों में ड्रिप लगे अस्पताल के बेड पर दिखे 'बिग बॉस विनर' मुनव्वर, ये तस्वीर देख परेशान हुए फैंस

हर जगह बढ़ा चक्रवात तूफान 'रेमल' का खौफ! जानिए किन इलाकों पर सबसे ज्यादा करेगा असर

क्यों अब्दु रोजिक ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

Click Here