@Instagram/saanandverma 
Story  created by Aishwarya Gupta

उर्फी जावेद ने शेयर की ऐसी तस्वीर फैंस ने देखते ही पकड़ लिया अपना सिर, बोले 'बस यही बचा था'

15/05/2024

हमेशा ही लाइमलाइट में रहने वालीं उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती हैं. 

Instagram/@urf7i

उर्फी आए दिन अलग-अलग चीजों से नई-नई तरह की ड्रेस बनाती हैं और उसको पहनकर लोगों के सामने आती हैं. 

Instagram/@urf7i

उर्फी का नया लुक हर बार फैंस के लिए बहुत ही शॉकिंग होता है. हालांकि कई बार उर्फी के लुक की तारीफ होती है, तो कई बार उन्हें ट्रोल किया जाता है. 

Instagram/@urf7i

हालांकि इस बार उर्फी जावेद कुछ ऐसा कर बैठी हैं, जिसके बाद हर कोई शॉक रह गया है. 

Instagram/@urf7i

जी हां, हाल ही में उर्फी जावेद ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. जिसे देख हर कोई ये पूछ रहा है कि क्या सच में उर्फी ने ये किया है?

Instagram/@urf7i

तस्वीर में उर्फी जावेद के सिर के बाल उड़े हुए हैं. कुछ फैंस उनके बाल्ड लुक को देखकर हैरान हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि ये सब फिल्टर का कमाल है. 

Instagram/@urf7i

इस बीच कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उर्फी जावेद की इस वायरल फोटो को देखकर मसखरी करने से भी बाज नहीं आए.

Instagram/@urf7i

उर्फी जावेद के इस लुक को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "हे प्रभु ये कब और कैसे हुआ". 

Instagram/@urf7i

दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे पसंद है काजू कतली उर्फी जावेद हुई टकली". अन्य यूजर ने लिखा, "आप बाल्ड लुक में भी बड़ी प्यारी लग रही हैं".

Instagram/@urf7i

और देखें

'Khatron Ke Khiladi 14: कृष्णा श्रॉफ, आसिम के अलावा फाइनल हुए ये 5 नए सितारे

click here