भीषण गर्मी में बीच सड़क पर ही ऑमलेट बनाने लगी महिला, वीडियो देख लोगों ने पकड़ा सिर

Story created by Aishwarya Gupta

23/05/2024

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जिसे देख कभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है तो कभी उनका सिर चकरा जाता है.


Image credit: Unsplash

इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस गर्मी में हर किसी का हाल बेहाल हो रहा है. 


Image credit: PTI

वहीं, गर्मी से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं, जो लोगों को हैरान कर रहे हैं.

Image credit: PTI

दरअसल, इस वीडियो में एक महिला चिलचिलाती गर्मी में बीच सड़क पर बिना गैस-चूल्हे के ऑमलेट बनाती हुई नजर आ रही है. 

Instagram/@tejalmodi454

महिला सड़क के किनारे को पहले पानी से धोती है, फिर अपने दुप्पटे की मदद से सड़क को साफ करती है, इसके बाद साफ किए गए हिस्से पर वह तेल डालती है. 

Instagram/@tejalmodi454

फिर हंसते हुए कैमरे में देख कर दोनों हाथ में अंडे लेकर डांस करते हुए दिखाई देती है. 

Instagram/@tejalmodi454

महिला अंडे को तोड़कर उसके अंदर से मटेरियल निकाल कर रोड पर पकाने के लिए उसे डाल देती है.

Instagram/@tejalmodi454

कई यूजर्स इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- 'क्या बोल रहे हैं डॉक्टर, कब तक ठीक हो जाएगी ये मैडम'. 

Instagram/@tejalmodi454

जबकि दूसरे यूजर ने लिखा- 'नॉनसेंस रास्ते पर तेल लगा रही हो, किसी का पैर फिसल जाएगा'.

Instagram/@tejalmodi454

और देखें

अचानक बिगड़ी राखी सावंत की तबीयत, वायरल हो रही हैं एक्ट्रेस की हॉस्पिटल से तस्वीरें

कौन कहेगा इनको दादी मां... उम्र मात्र 34 साल, इस इन्फ्लुएंसर ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस 

क्यों अब्दु रोजिक ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

Click Here