सर्जरी से पहले रितेश ने दिखाई राखी सावंत की हालत, ऑपरेशन के लिए जाते हुए वीडियो आया सामने

Story By Aishwarya Gupta

18/05/2024

बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत सोशल मीडिया पर आए दिन छाई रहती हैं. 

Instagram/@rakhisawant2511

लेकिन इन दिनों राखी सावंत अपनी बीमारी के लिए चर्चा में बनी हुई हैं. कहा जा रहा है कि राखी सावंत के गर्भाशय में ट्यूमर है.

Instagram/@rakhisawant2511

राखी सावंत पिछले 2 दिन से अस्पताल में एडमिट हैं और आज एक्ट्रेस की सर्जरी है.

Instagram/@rakhisawant2511

अब ऑपरेशन से पहले राखी के एक्स हसबैंड रितेश ने उनका एक वीडियो शेयर किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Instagram/@riteshsinghofficialbb15

ये वीडियो राखी सावंत के ऑपरेशन से ठीक पहले का है. जिसमें एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं.

Instagram/@riteshsinghofficialbb15

उनके हाथ पर वीगो लगा हुआ है. वह अस्पताल के कपड़े पहने दिख रही हैं. क्लिप को शेयर करते हुए रितेश ने एक्स वाइफ के लिए चिंता जाहिर की है.

Instagram/@riteshsinghofficialbb15

रितेश न कैप्शन में लिखा है, "दिल रो रहा है. डर भी लग रहा है लेकिन मुझे ऊपर वाले पर विश्वास है कि मेरा बुरा नहीं करेंगे."

Instagram/@riteshsinghofficialbb15

"राखी जी ऑपरेशन थिएटर में जा रही हैं. वह अपनी मां को मिस कर रही हैं और लोगों को वोट करने की रिक्वेस्ट की है."

Instagram/@riteshsinghofficialbb15

और देखें

उर्फी जावेद ने शेयर की ऐसी तस्वीर फैंस ने देखते ही पकड़ लिया अपना सिर, बोले 'बस यही बचा था'

राखी सावंत के एक्स
हसबैंड रितेश ने किया खुलासा, एक्ट्रेस की इन बीमारियों की हो रही है जांच

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Click Here